Jaunpur News : कैलाशनाथ शिक्षा संस्थान का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

जौनपुर। कचगांव गोधना गांव स्थित कैलाश नाथ सिंह शिक्षण संस्थान में चौथा वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व एमएलसी व जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। मुख्य अतिथि जफराबाद विधायक जगदीश तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य  टीडीपीजी कालेज के डा० समर बहादुर सिंह, शिक्षक नेता रमेश सिंह व कचगांव नगर पंचायत के चेयरमैन फिरोज अहमद खान रहे। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया।
इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें पलक सिंह व नेहा यादव ने गणेश वंदना प्रस्तुत किया तो अर्पित पाण्डेय, इस्ना चौबे, अंकिता कश्यप ने एक से बढ़कर एक झांकी प्रस्तुत करके सभी लोगों को मंत्र—मुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि विधायक जगदीश नारायण राय ने कहा कि इस विद्यालय प्रगति के लिए जो भी मेरे लायक कार्य होगा, उसे मैं अवश्य करूंगा।
विशिष्ट अतिथि डा. समर बहादुर सिंह ने कहा कि इतने कम समय में विद्यालय के 400 छात्र नामांकन होने पर बड़े गर्व की बात है। यह विद्यालय आने वाले समय में इस क्षेत्र का विकास में महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। शिक्षक नेता रमेश सिंह व अध्यक्ष फिरोज खान ने भी विद्यालय के प्रबंधक अशोक सिंह व प्रधानाचार्य रूपम सिंह को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों की सर्वांगीण विकास के पथ पर अग्रसर के लिए जो भी कार्य होगा, उसे मेरे द्वारा अवश्य किया जाएगा। सभी अतिथियों को प्रबंधक मनोज सिंह व प्रधानाचार्य डॉ रूपम सिंह, स्वाति सिंह ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक वीरेंद्र सिंह नत्थू ने किया। आगंतुकों के प्रति आभार उद्योगपति क्षत्रधारी सिंह ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर समाजसेवी वंशलोचन सिंह, इंद्रसेन सिंह, सीबी सिंह, जितेंद्र सिंह, चकताली प्रधान रविंद्र यादव, नेवादा प्रधान आलोक सिंह, गोपीपुर प्रधान प्रतिनिधि अखिलेंद्र सिंह, सैदाबाद प्रधान वंशराज मौर्य, प्रधान प्रतिनिधि सुनील सिंह, ज्योतिषाचार्य शशांक सोलंकी, पहलवान सुशील सिंह, बृजेश सिंह, मनीष सिंह सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post