Jaunpur News : ​सुजानगंज के अवैध नर्सिंग होम में धड़ल्ले से हो रहा लिंग परीक्षण


सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सुजानगंज बाजार से लेकर बेलवार फरीदाबाद तक बगैर किसी मान्यता के बेख़ौफ़ नर्सिंग होम चलाये जा रहे हैं। यहां तक कि किसी भी नर्सिंग होम में कोई भी डॉक्टर के पास डिग्री डिप्लोमा तक नहीं है, पर लगभग सभी बीमारियों का ऑपरेशन भी किया जा रहा है। लिंग परीक्षण पर सरकार के रोक बावजूद धड़ल्ले से लिंग परीक्षण करते हुए गर्भपात का भी कार्य होता है। कई महिलाओं के डिलीवरी के समय बच्चे के माता का भी देहांत हो चुका है। इन बातों की जानकारी देते हुए सुजानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत आशा सुनीता सिंह ने लिखित प्रार्थना पत्र चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवेन्द्र पाल को देते हुए आरोप लगाया कि बेलवार स्थिति प्रतीक नर्सिंग होम में महिलाओं की डिलीवरी से लेकर पथरी तक के ऑपरेशन तथा लिंग परीक्षण कर गर्भपात बेख़ौफ़ किये जा रहे हैं, जिससे कई घटनाएं घट चुकी है। ऊपर के लोगों से जान पहचान होने के कारण प्रकाश में नहीं आ पा रहा है। विभाग से सम्बन्धित कर्मचारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं जिससे ऐसे लोग बेहिचक होकर मानव जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। समय रहते अगर इन पर कार्रवाई नहीं की गयी तो बड़ा हादसा हो सकता है, जिसकी पूरी जिम्मेवारी विभाग की होगी। इस संदर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि इस प्रकार के कार्य करने वाले जो भी प्राइवेट नर्सिंग होम वाले हैं सुजानगंज में उनके लिए एक टीम गठित कर सभी की जांच करवाते हैं तथा ऐसे लोगों के ऊपर कठोरतम कार्रवाई करेंगे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post