खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय नगर के मीडिया कार्यालय पर दिवंगत पत्रकार रिंकू श्रीवास्तव की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करके उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। उपस्थित पत्रकारों, समाजसेवी निजी संगठनों सहित उनके सहयोगियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति अपनी भावनाएं प्रकट किया।
कार्यक्रम का आरंभ मौन श्रद्धांजलि से हुआ जिसके बाद उपस्थित पत्रकारों ने स्व0 रिंकू श्रीवास्तव के संघर्षशील जीवन, उनके समर्पण और पत्रकारिता के प्रति उनके दृष्टिकोण को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि रिंकू श्रीवास्तव न सिर्फ एक सजग और ईमानदार पत्रकार थे, बल्कि एक संवेदनशील और सहयोगी व्यक्तित्व के धनी भी थे जिन्होंने हमेशा सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता दी। वरिष्ठ पत्रकार आनंद सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि रिंकू जी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में जो पहचान बनाई। वह युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणास्रोत है। उनका मिलनसार स्वभाव और सत्य के लिए प्रतिबद्धता आज भी हम सभी के दिलों में जीवित है।शाहगंज पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष पत्रकार अज़ीम सिद्दीकी ने कहा कि रिंकू श्रीवास्तव का असमय जाना न केवल पत्रकारिता जगत, बल्कि हम सभी सहयोगियों के लिए गहरी क्षति है। वे हमेशा कठिन परिस्थितियों में भी कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले साथी थे। उनकी कमी हमेशा खलेगी।
श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ पत्रकार सैय्यद तारिक़, राममूर्ति यादव, श्याम चंद्र यादव, हाजी जियाउद्दीन, विवेक श्रीवास्तव, सुरेश कुमार, औरंगज़ेब खान, राकेश शर्मा, मनीष यादव सहित तमाम पत्रकार, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे। सभी ने रिंकू श्रीवास्तव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
गौरतलब है कि रिंकू श्रीवास्तव फरीदपुर जैगहा गांव के निवासी थे और क्षेत्रीय मीडिया में उन्होंने अपनी निष्ठा, निर्भीक लेखनी व कर्मठता से विशेष पहचान बनाई थी। कोरोना महामारी के दौरान उनका आकस्मिक निधन हुआ था जो पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति के रूप में देखा जा रहा है। श्रद्धांजलि सभा का समापन उनके आदर्शों पर चलने और उनके अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने की संकल्पना के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन उमेश सिंह ने किया।
Post a Comment