जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय हरदीपुर विकास खण्ड करंजाकला में शारदा संगोष्ठी और वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न हुआ जहां कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। विद्यालय के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसमें नृत्य, संगीत और नाटक शामिल थे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को माल्यार्पण करते हुये अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद एआरपी संदीप चौधरी, विद्यालय की पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनवर जहां ख़ानम और शैलेन्द्र पाल प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरदीपुर को सम्मानित किया गया। एआरपी संदीप चौधरी ने शिक्षा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुये सभी अभिभावकों से कहा कि वह अपने बच्चों का नामांकन कर प्रतिदिन विद्यालय भेजें जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके। एआरपी ने विद्यालय के निपुण होने पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शमा फानूस एवं समस्त स्टाफ की प्रशंसा करते हुये बच्चों को अच्छे भविष्य की शुभकामना दिया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शमा फानूस ने भी सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय अवश्य भेजें। विद्यालय में उपस्थित कक्षा 1 से 5 के बच्चों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर ईनाम देते हुये कार्यक्रम में आउट ऑफ स्कूल बच्चों को शारदा किट दी गयी। प्रधानाध्यापिका शमा फानूस ने विद्यालय परिवार की ओर से उपस्थित सभी लोगों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका शमा फानूस, एआरपी संदीप चौधरी, प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र पाल, अरविंद गिरि अधिवक्ता, अनवर जहां ख़ानम, रफत जहां, नसरीन फात्मा, नेहा तिवारी, ज्योति पाठक, अनीता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Jaunpur News : प्राथमिक विद्यालय हरदीपुर में शारदा संगोष्ठी व वार्षिकोत्सव सम्पन्न
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment