Jaunpur News : ​​कोतवाली पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ द्वारा अपराध की रोकथाम एवं आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एक व्यक्ति को रसूलाबाद तिराहे की तरफ से भण्डारी स्टेशन की तरफ आते समय उस समय पकड़ लिया गया जब वह पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। पूछने पर अपना नाम शहजादे पुत्र नजीर अहमद निवासी अबीरगढ़ टोला थाना कोतवाली बताया। पता चला कि वह कुख्यात अपराधी है जो कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक पिस्टल .32 बोर मय मैगजीन व 4 जिन्दा कारतूस .32 बोर व 150 ग्राम डायजापाम बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे चालान न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्र, उ0नि0 राम प्रकाश यादव चौकी प्रभारी राज कालेज, हे0का0 पंकज पुरी, हे0का0 सत्य प्रकाश सिंह एवं का0 राज नारायण यादव शामिल रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post