Jaunpur News : ​इन लोगों को पुरस्कृत करने जा रहा जिला प्रशासन

जौनपुर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 'खादी एवं ग्रामोद्योग पुरस्कार योजना' के अन्तर्गत विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में जिन उद्यमियों की इकाई विगत तीन वर्षों से स्थापित तथा निरन्तर कार्यरत है एवं अधिक से अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्रदान कर रही है। उन्हें विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। कार्यरत इकाईयों द्वारा प्रारूप पर सूचना 30 अप्रैल तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय मतापुर जौनपुर में उपलब्ध कराएं। प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर पुरस्कार के लिए गठित चयन कमेटी के माध्यम से चयन कार्रवाई की जायेगी। विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 7905349119 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post