Jaunpur News : ​नवनिर्मित गेट पर अंबेडकर मूर्ति लगाने को लेकर तनाव

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मड़ियाहूं-मछलीशहर मार्ग पर स्थित किसुनपुर गांव में गांव के वीरेंद्र कुमार दुबे व सर्वेश दुबे द्वारा अपने पिता के नाम गेट बनवाया जा रहा है। गेट लगभग बन कर तैयार हो गया है। उस पर पेंटिंग का काम होना बाकी है। घटना सोमवार भोर की है। आरोप है कि गांव में बने प्राथमिक विद्यालय के चहारदीवारी पर अंबेडकर का चित्र बना हुआ है, जिस पर किसी ने रात में मोबिल लगा दिया। सुबह दलित बस्ती के लोगों ने हंगामा किया, जिस पर पहुंची पुलिस ने चित्र से मोविल साफ करवाया तथा गांव के दो लोगों को कोतवाली उठा ले आई। इसके बाद दलित बस्ती के लोग पहुंच कर ब्राह्मणों द्वारा बनवाए जा रहे गेट के ऊपर अंबेडकर की मूर्ति रख दिया गया जिसको लेकर गांव में तनाव फैल गया। ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अनाधिकृत रूप से रखी आंबेडकर प्रतिमा को उठाकर कोतवाली ले गई। पुलिस के हटते ही दलित बस्ती के मनबढ़ युवकों द्वारा वहां पहुंचकर तोड़फोड़ करने के साथ ही लोगों के साथ अभद्रता की जाने लगी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह उच्च अधिकारियों को सूचित करते हुए मौके पर पहुंचे। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं गिरेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम मड़ियाहूं कुणाल गौरव, नायब तहसीलदार सत्येंद्र कुमार मौर्य, थानाध्यक्ष रामपुर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर गांव में पैदल मार्च किया। इस दौरान ग्रामीणों ने खुराफात का आरोप उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं कार्यालय में तैनात गांव के ही एक कर्मचारी पर लगाया। अपर पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीण ने बताया कि गेट पर नाम लिखने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। सुबह एक पक्ष द्वारा बिना अनुमति के गेट के ऊपर मूर्ति लगा दी गई थी जिसे पुलिस ने हटवा दिया। दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। मौके पर शांति है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post