जौनपुर। अधिकारी जब अपने मातहतों की समस्या न दूर कर पाए तो उनके लिए यही कहावत है कि अंधेर नगरी, चौपट राजा...। 5 वर्ष से एक ही समस्या से जूझ रहे कम्पोजिट विद्यालय पंचहटिया में आज भी शिक्षकों, विद्यार्थियों को नारकीय जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है। रोज सुबह घर से स्नान-ध्यान कर विद्यालय पहुंचे शिक्षकों, विद्यार्थियों को नाली के गंदे पानी के बीच पूरे स्कूल टाइम रहना पड़ता है। इससे न सिर्फ उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। बजबजाती नाली के गंदे पानी से संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है। प्राध्यापक अर्चना रानी ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक और कई विद्यार्थी अक्सर बीमार पड़ रहे हैं। इसके बाद भी हमारी समस्या की सुधि लेने वाला कोई नहीं है। विगत 5 वर्षों से प्रार्थना पत्र दे-देकर हम थक चुके हैं लेकिन हमारी सुनने वाला कोई नहीं है। मजे की बात तो यह है कि जिले के एक छोर से दूसरे छोर तक के विद्यालयों का भ्रमण कर व्यवस्था सुधारने का दंभ भरने वाले बेसिक शिक्षा अधिकारी शहर क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय पंचहटिया की समस्या विगत 5 वर्षों में दूर नहीं कर पाए। पूछने पर बताते हैं कि मामला संज्ञान में है। जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराया जाएगा। फिलहाल यह समस्या कब खत्म होगी यह तो समय ही बताएगा लेकिन विद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों का स्वास्थ्य संकट में है।
Jaunpur News : अंधेर नगरी चौपट राजा... संकट में विद्यार्थियों, शिक्षकों का स्वास्थ्य, विभाग को नहीं पड़ रहा कोई फर्क
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment