Jaunpur News : ​स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जपटापुर बाजार में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बुधवार की रात हुए हादसे में तेज रफ्तार स्कार्पियो की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। बताते हैं कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सन्दहां गांव का निवासी 38 वर्षीय प्रतीक गौतम अपनी बाइक से अपने मित्र मुडैला गांव का निवासी 36 वर्षीय प्रवेश के साथ बुधवार शाम बाइक से खेतासराय थाना क्षेत्र के एदतमादपुर में अपने मित्र के घर किसी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। देर रात करीब 11 बजे दोनों मित्र मोटरसाइकिल से घर के लिए जब निकले। इसी दौरान करीब पौने 12 बजे जौनपुर-शाहगंज मार्ग स्थित जपटापुर बाजार के समीप पहुंचे थे और घर की तरफ मुड़ रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो न्यू है। टक्कर मारते हुए फरार हो गई स्कॉर्पियो से टक्कर लगने से बाइक समेत सड़क के पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। काफी संख्या में लोग जुट गए। मौके पर पीछे से आ रहे प्रवेश का भाई पर प्रवीण भी पहुंच गया। घटना के बाद भाग रहे स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह फरार हो गई। दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गया। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद दोनों युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर होते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। रोते बिलखते परिजन आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार को परिजनों ने सरायख्वाजा पुलिस को तहरीर दी जिसमें आरोपी स्कॉर्पियो का नंबर सहित लिखित दिया। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि दोनों मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post