जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नाथूपुर गांव के पास स्थित नाथूपुर-जमैथा रेलवे फाटक पर गेटमैन को फाटक न खोलने से आवेशित इर्टिका कार सवार युवक मारपीट कर घायल कर दिया। गेटमैन द्वारा शोर मचाने पर कार सवार वहां से निकल लिये। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव निवासी जयप्रकाश यादव जो कि जफराबाद जंक्शन पर बतौर प्वांइट मैन के पद पर कार्यरत है। बीते मंगलवार की रात वह गेट संख्या 41 सी जमैथा पर ड्यूटी पर था। रात रात करीब 12 बजे के बाद जमैथा गांव की तरफ एक इर्टिका कार आकर गेट पर रूकी जिसमें कि ड्राइवर सहित 4 लोग सवार थे। उसमें से एक व्यक्ति नीचे उतर गेट खोलने के लिये बोलने लगा। गेटमैन जयप्रकाश द्वारा बताया गया कि फाटक जफराबाद जंक्शन द्वारा सेन्ट्रल लाकिंग व्यवस्था के तहत बन्द है। बोला गया कि ट्रेन के गुजरने के बाद वह गेट को खोल पायेगा। जब गाडी पास हो गई तो उसके द्वारा गेट को खोल दिया गया। इतने में गाड़ी में एक व्यक्ति पुनः उतर कर केबिन के पास गया और उसको गालियां देने लगा। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करते हुए सरकारी कार्य बाधित भी किया। गैटमैन द्वारा हल्ला मचाने पर कार सवार लोग भाग निकले। जयप्रकाश ने घटना की जानकारी अपने अधिकारियों को देते हुए सूचना जफराबाद थाने को दी। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि गेटमैन जयप्रकाश की तहरीर पर केस को दर्ज कर लिया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
Jaunpur News : नाथूपुर-जमैथा फाटक न खोलने पर गेटमैन को मारा पीटा, केस दर्ज
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment