जौनपुर। टी.डी. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कक्ष में प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह 2019 बैच के इंटरमीडिएट प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र हरिओम मौर्य को पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 में कांस्टेबल पद पर चयनित होने पर छात्र को सम्मानित करते हुए आशीर्वाद प्रदान किये। इस मौके पर उन्होंने कहा कि टीडी कॉलेज के विद्यार्थी पूरे देश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। कॉलेज के विद्यार्थी आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, पीपीएस समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवा दे रहे हैं। टीडी कॉलेज के विद्यार्थी प्रतिभाशाली थे, हैं और रहेंगे। विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यालयों के भविष्य को संवारने के लिए अपना पूरा योगदान दे रहे हैं। यही वजह है देश प्रदेश में कोई भी भर्ती हो टीडी कॉलेज के विद्यार्थी उसमें प्रतिभाग कर जरूर सफलता हासिल करते हैं। उन्होंने छात्र को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दिये। इस अवसर पर संस्थापक के पौत्र प्रकाश सिंह एवं विद्यालय के मीडिया प्रभारी बद्रीनाथ सिंह, राजीव कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव, अमरेश राय एवं अभिषेक कुमार सिंह उपस्थित रहे।
Jaunpur News : देश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहे हैं टीडी कॉलेज के छात्र : डॉ. सत्य प्रकाश
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment