Jaunpur News : ​ई—रिक्शा एवं बिना हेलमेट चालकों के खिलाफ अभियान जारी

जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुरूप चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के निर्देशन में अपंजीकृत एवं अवैध रुप से संचालित ई-रिक्शा के विरुद्ध चलाये जा रहे विषेश अभियान के तहत जनपद में बिना लाइसेंस, बिना चेसिस तथा बिना फिटनेस ई-रिक्शा वाहनों को चेक किया गया। इसमें त्रुटि पाये जाने पर उनके विरुद्ध चालान/सीज की कार्यवाही भी की गयी। साथ ही चल रहे हेलमेट अभियान के तहत दो पहिया वाहन पर चालक तथा सह यात्री द्वारा हेलमेट नहीं धारण करने पर चेकिंग तथा प्रवर्तन की कार्यवाही किया गया। बताया गया कि ई-रिक्शा अभियान में 238 ई-रिक्शा चालकों के विरूद्ध चालान किया गया। ई-रिक्शा के चालान पर कारित जुर्मानने के रूप में 508000 वसूला गया जबकि 41 ई-रिक्शा सीज किया गया। इसी क्रम में हेलमेट अभियान में हेलमेट न धारण करने पर 823 चालकों के विरूद्ध चालान कार्यवाही करते हुये हेलमेट चालान पर कारित 1020000 जुर्माना वसूला गया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post