Jaunpur News : ​​फार्मर रजिस्ट्री की धीमी प्रगति पर डीएम हुए नाराज

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के द्वारा बताया कि आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद, उ.प्र. द्वारा फार्मर रजिस्ट्री का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कराने के लिए 30 अप्रैल 2025 तक विशेष कैम्प मोड में अभियान चलाने के लिए निर्देश दिये गये थे, लेकिन प्रायः यह देखा जा रहा है कि तहसीलों में विशेष कैम्प मोड में कार्य नहीं कराया जा रहा है, जिसके कारण 16 दिनों का समय व्यतीत होने के पश्चात भी जनपद के कुल लक्ष्य 8 लाख 79 हजार 354 के सापेक्ष अभी तक 4 लाख 24 हजार 701 जो कि मात्र 48.3 प्रतिशत है, जो कि अत्यन्त निराशाजनक है। जनपद के शत-प्रतिशत किसानों का फार्मर आईडी बनना है, क्योंकि आगामी पीएम किसान सम्मान निधि सहित सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनकी फार्मर रजिस्ट्री तैयार हो चुकी है, लेकिन अभी तक प्रगति मात्र 48.3% होने के कारण जनपद की रैंकिंग लगातार गिरती जा रही है, जिसके कारण जिलाधिकारी के द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि सभी एसडीएम स्पष्ट करें कि फार्मर रजिस्ट्री का कार्य शत-प्रतिशत समयान्तर्गत पूर्ण कराने के लिए क्या कार्य योजना बनाई गई है? साथ ही यह भी स्पष्ट करें कि बेहतर प्रगति वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए क्या कदम उठाये गये तथा जिन कर्मचारियों द्वारा प्रगति नहीं की गई उनके विरूद्ध क्या करें? इसका स्पष्टीकरण समस्त एसडीएम तीन दिवस के अन्दर जिलाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की दशा में सम्बन्धित एसडीएम विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post