Jaunpur News : पुलिस पकड़ से दूर है अनुराग हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी

सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के उपाध्यायपुर गांव में मंगलवार की रात हुई भाजपा नेता के भाई अनुराग शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने जारी प्रेसनोट में बताया कि सीडीआर और साक्ष्य संकलन के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर चालान न्यायालय भेज दिया गया है। बरामदगी में पुलिस द्वारा एक डण्डा (लकड़ी का), दो शराब की खाली बोतल, एक दवाई का कटा हुआ पत्ता बताया गया है।
मामले का पर्दाफाश करने के लिए थाना प्रभारी अमित सिंह मयटीम एसओजी व सर्विलांस टीम लगी हुई है। मामले में गिरफ्तार 3 आरोपित खुटहन थाना क्षेत्र स्थित धिरौली नानकार निवासी परमेश यादव पुत्र जवाहिर यादव तथा भिवरहा खुर्द निवासी पुत्र राम आसरे व सरपतहां थाना क्षेत्र के भिवरहा कला निवासी शिवम यादव पुत्र हीरा लाल यादव हैं। पुलिस सूचना के अनुसार तीनों आरोपित को रविवार की सुबह पट्टीनरेन्द्रपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है।
वहीं दूसरी ओर आम लोगों में यह चर्चा है कि मामले में तीन गिरफ्तारी होने के बाद भी अनुराग हत्याकाण्ड की गुत्धी अनसुलझी बनी हुई है और मुख्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। मामले में जानकारी हासिल करने के लिए थाना प्रभारी सरपतहां से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाइल रिसीव नहीं हुआ।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post