खेतासराय, जौनपुर। परिवर्तन समाज पार्टी के सदर विधानसभा अध्यक्ष पद पर मनोनीत किए जाने के बाद मनेछा गांव निवासी छोटे लाल गुप्ता ने कहा कि वे अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए पूरे समाज को साथ लेकर चलने का कार्य करेंगे। यह बातें उन्होंने खुटहन में आयोजित एक समारोह के दौरान कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद साहू ने किया। समारोह में छोटे लाल गुप्ता को सदर विधानसभा अध्यक्ष घोषित किया गया। उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी जपटापुर निवासी सुनील साहू को दी गयी। वहीं सुम्बूपुर निवासी अखिलेश कुमार साहू को महामंत्री नियुक्त किया गया। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश साहू, महेन्द्र साहू, पवन साहू, अच्छे लाल साहू, अनिल साहू (जिलाध्यक्ष साहू समाज) सहित साहू समाज के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Jaunpur News : ईमानदारी से करूंगा पद का निर्वहन: छोटे लाल गुप्ता
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment