जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जनपद अध्यक्ष सीबी सिंह, जिला मंत्री राजबली यादव ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि केंद्र सरकार द्वारा बजट में वित्त विधेयक पास करके वर्ष 1972 से कार्यरत कर्मचारी एवं पेंशनर्स को एक साथ मिल रहे वेतन आयोग की संस्तुतियों की समानता को समाप्त किए जाने से पेंशनर्स आक्रोशित हैं। सरकार के इस निर्णय के विरोध में पेंशनर्स संघर्ष की तैयारी में 15 अप्रैल मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित प्रेक्षागृह में पूर्वान्ह 10 बजे से अधिवेशन करके संघर्ष की रूप रेखा तय करेंगे। अधिवेशन में संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष अमरनाथ यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएल कुशवाह, महामंत्री ओपी त्रिपाठी उपस्थित होकर भविष्य में पेंशनर्स पर आने वाले खतरे से अवगत करायेंगे। अधिवेशन को जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी भी सम्बोधित करेंगे।
Jaunpur News : पेंशनर्स सफल अधिवेशन के साथ ही सरकार से संघर्ष की तैयारी सुदृढ़ करेंगे
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment