वाहन चालकों में मचा हड़कंप
पतरही, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पतरही बाजार स्थित पुलिस चौकी पर यातायात माह के अंतर्गत संघन चेकिंग अभियान चलाया गया। शनिवार को पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र दत्त के नेतृत्व में पतरही पुलिस चौकी पर चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों को चेक किया गया। पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग में दो पहिया व चार पहिया वाहनों की डिग्गी, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण, फिटनेस सहित कई कागजों की जांच की गई। वाहन चेकिंग से चालकों में हड़कंप मच गया। चार पहिया वाहनों की डिग्गी की भी तलाशी ली गई। गौरतलब है कि कागजातों में त्रुटि पाए जाने पर कुल 11 वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत ई-चालान किया गया जिसमें 2 चार पहिया वाहन और 9 दो पहिया वाहन थे। चेकिंग होते देख कई वाहन चालक रास्ता बदलकर निकलते देखे गए। इस दौरान पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र दत्त, हेका विजय यादव, हेका अक्षय कुमार, का विश्वजीत यादव, हेका जय सिंह मौजूद रहे।
إرسال تعليق