जौनपुर। शहर कोतवाली थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लड़की को 12 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के तारापुर मुहल्ला निवासी एक नाबालिक लड़की को पड़ोस के रहने वाले युवक अकरम शाह पुत्र जान मोहम्मद शाह निवासी तारापुर शाही ईदगाह के पीछे रहता है। आरोप है कि उसने नाबालिक लड़की जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष है को बहला फुसलाकर अपने साथ भाग ले गया था।लड़की की मां ने मंगलवार की शाम को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराया था। रिपोर्ट दर्ज होते ही सर्किल क्षेत्र पुलिस चौकी सराय पोखता प्रभारी सुशील कुमार यादव ने भगाई गई लड़की को मुखबिर खास की सूचना पर लड़के के साथ 12 घंटे के अंदर भंडारी रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर लिया। साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी युवक का चालान कर न्यायालय भेज दिया है।
إرسال تعليق