पेंशनर्स राशिकरण की वसूली 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष करने मांग का दिया ज्ञापन | Sanchar Setu

जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के घोषित कार्यक्रम के अनुसार जनपद में जिलाध्यक्ष सीबी सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स कार्यालय के सामने आम सभा करके पेंशन राशिकरण की वसूली 10 वर्ष में समाप्त करने एवं जिन पेंशनरों से अधिक वर्षों तक की गई है उसे वापस किया जाए। इसके साथ ही पेंशनर्स के पेंशन में क्रमशः 65-70 एवं 75 वर्ष की उम्र पर  5-10 एवं 15 प्रतिशत की वृद्धि सम्बन्धित बनी सैद्धांतिक सहमति को लागू किया जाए। इन्हीं दो मांगों  को लेकर पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शन किया गया।
जिला मंत्री राजबली ने ज्ञापन को पढ़कर सभी पेंशनर्स को सुनाने के पश्चात पारित कराने का प्रस्ताव रखा जिसे आम सभा ने ध्वनि मत से पारित कर दिया। तत्पश्चात जिलाधिकारी के प्रतिनिधि उप जिलाधिकारी मछलीशहर शैलेन्द्र ने प्रधानमंत्री जी भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन प्राप्त किये। आमसभा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, रामकेश यादव, केके त्रिपाठी, दिनेश कुमार सिंह, कृपाशंकर उपाध्याय, गोरखनाथ माली, वीबी सिंह, बलिराम यादव, राजाश्रय रजक, सुक्खू राम, रमेश, रामअवध लाल, मंजूरानीराय, रामसूरत यादव आदि ने सम्बोधित करते हुए मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग करते हुए संघर्ष का संकल्प व्यक्त किया गया। संचालन जिलामंत्री राजबली यादव ने किया।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم