पत्रकार से मारपीट ,पुलिस ने 2 को लिया हिरासत में। Sanchar Setu





जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ख्वाजगी टोला मोहल्ला निवासी पत्रकार मोहम्मद उस्मान पुत्र मोहम्मद फारूक को शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे उनके पट्टीदार द्वारा अपने  घर के बाहर बुलाने के बाद रंजिशन मारपीट कर घायल कर दिया वही बीच बचाव करने आये एक व्यक्ति  मोहम्मद उमर को भी  दबंगों  ने मारा पीटा और मौके से फरार हो गए। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार ख्वाजगी टोला  निवासी मोहम्मद उस्मान पत्रकार के परिजनों का एक मकान उर्दू बाजार  मोहल्ले में भी है  इस मकान में नाजायज तरीके से रहने वालो से बीते कुछ दिनों से विवाद चल रहा था।  इसी को लेकर शुक्रवार को दोपहर में  सुरैम पुत्र महबूब आलम से मोहम्मद उस्मान ने शिकायत किया की तुम्हारी मां जगह-जगह बैठकर हमें गाली गलौज एवं धमकी दे रही है उनसे कोई मामला नही है इस पर सुरैम मोहम्मद उस्मान को साथ लेकर अपने घर के पास ले गया और मारना पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान सुरैम का भाई मोहम्मद शालिम,  मकबूल अहमद उर्फ गुड्डू महबूब आलम पुत्रगण स्वर्गीय बाकर अली और महबूब की पत्नी खुशनुमा बानो सभी एक साथ लाठी व डंडा लेकर आए एक राय होकर  सभी लोगों ने भी मारना पीटना शुरू कर दिया। उस्मान को मार खाता देख रिश्ते का भाई मोहम्मद उमर पुत्र अब्दुल गफूर झगड़ा बचाने पहुंचा तो उसे भी लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। हालांकि इस दौरान  मोहल्ले के काफी लोग  आ गए दोनों को बचाये। सूचना पर पहुंची  कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से  हिरासत में ले लिया और मोहम्मद उस्मान के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेज कर चिकित्सकीय परीक्षण करवाने के पश्चात आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और जाँच शुरू कर दिया है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم