ब्लाकस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता डोभी—2024 सम्पन्न | Sanchar Setu

डोभी, जौनपुर। बाल दिवस पर गुरूवार को ब्लॉकस्तरीय कीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्र के श्री गणेश राय इंटर कॉलेज डोभी के खेल मैदान में हुआ जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य गणेश राय स्नाकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रवीण सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के उपरांत बच्चों को हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता के साथ किया।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बच्चियों ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। कम्पोजिट विद्यालय बीरीबारी की छात्राओं ने भारत माता की परिकल्पना को साकार करते हुए अद्भुत स्वागत कार्यक्रम प्रस्तुत किया। ब्लॉक डोभी के सभी न्याय पंचायत के बीच बालक एवं बालिकाओं की दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, कबड्डी व अन्य बहुत से खेल प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अपने बचपन के वाकये को दोहराया। साथ ही खेलकूद के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला।
खण्ड शिक्षाधिकारी रमाकांत सिंह ने सभी का आभार प्रकट करते हुए प्रतियोगिता के सफल आयोजन और सबकी उपस्तिथि के लिए धन्यवाद दिये। प्रतियोगिता में बालक 200 मीटर में प्रथम स्थान विक्की चन्दवक से, बालक 100 मीटर में प्रथम स्थान पर अमित कुमार कम्पोजिट अमरौना से, बालिका 200 मीटर में शीतल कस्तूरबा गांधी डोभी से, बालक कबड्डी में जमुनिबारी प्रथम स्थान पर, बालिका कबड्डी में डोभीखास प्रथम स्थान पर, बालक लम्बी कूद में राज जमुनिबारी प्रथम स्थान, बालिका लम्बी कूद में मुस्कान कम्पोजिट विशुनपुर, भाला फेक में अमित कुमार अमरौना से रहे।
कार्यक्रम में शिक्षक संघ के सरंक्षक संजय यादव एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष आलोक रघुवंशी ने सभी की उपस्थिति के लिए आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर संतोष सिंह, अरविंद सिंह, संजय सिंह, हिमांशु त्रिपाठी, विजय यादव, पथरू यादव, सतीश मिश्रा, आनन्द सिंह, पारसनाथ यादव, रामशब्द सिंह, सभी नोडल संकुल शिक्षक, संकुल डोभी की खेलकूद टीम के सदस्य, ब्लॉक के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सतीश यादव ने किया।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم