​टॉप-5 की सूची में शामिल आरोपी गिरफ्तार | Sanchar Setu


तलाशी के दौरान तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद
खेतासराय, जौनपुर। खेतासराय पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर शनिवार की सुबह टॉप फाइव की सूची में शामिल एक आरोपी को दबोच लिया जिसके पास से तमंचा, कारतूस भी बरामद किया है। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि सूचना के आधार पर गुरैनी स्थित नहर पुलिया के पास से एक शातिर किस्म के आरोपी को पकड़ा गया। तलाशी के बाद उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में अपना नाम अफ़रोज़ उर्फ बब्लू उर्फ वसीम जाफर पुत्र हकीमुद्दीन निवासी मझौरा थाना खेतासराय बताया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मुंगराबादशाहपुर थाना समेत कई थानों में लगभग 2 दर्जन मुकदमा दर्ज है जिसको थाने लाकर विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم