​लक्जरी कारों से गांजा संग 5 तस्कर गिरफ्तार | Sanchar Setu

जौनपुर। बदलापुर कोतवाली पुलिस टीम ने गांजा तस्कर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक्सयूवी और मारुती अर्टिगा कार में रखा गया 19 किलो गांजा बरामद हुआ है।
मादक पदार्थों की तस्करी बिक्री समेत अन्य अपराधों पर रोक लगाने के लिए एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने विशेष अभियान चलाने का आदेश सभी थानेदारों को दिया है जिसके क्रम में थाना बदलापुर की पुलिस टीम द्वारा बीती रात गश्त, चेकिंग दौरान शाहपुर पीली नदी पुल के पास दौराने चेकिंग 2-4 पहिया वाहन में पुष्पराज पुत्र जीतलाल निवासी घाटमपुर थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़, शुभम पटेल पुत्र राधेश्याम पटेल संसारपुर थाना बेल्हूपुर थाना प्रतापगढ़, करन पुत्र रज्जन सरोज निवासी धनीपुर खजुरी थाना मन्धाता जनपद प्रतापगढ़, वरुण सिंह पुत्र वरिन्द्र सिंह निवासी केशवपुर थाना जलालपुर, सौरभ सिंह पुत्र स्वतन्त्र कुमार सिंह निवासी केशवपुर थाना जलालपुर के कब्जे से महिन्द्रा एक्सयूवी 500 वाहन से एक बोरी में 10 पैकेट जिसका वजन 10 किलो 600 ग्राम तथा आर्टिगा कार से एक बोरी में 8 पैकेट जिसका वजन 8 किलो 400 ग्राम कुल 19 किलोग्राम नाजायज गांजा तथा 6 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल व 3 अदद कीपैड मोबाइल बरामद हुआ है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم