​जफराबाद थाने के 9 हिस्ट्रीशीटर हुए गिरफ्तार | Sanchar Setu


जफराबाद, जौनपुर। थाना जफराबाद पुलिस द्वारा 9 हिस्ट्रीशीटर का चालान धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर न्यायालय पेशी के लिए भेजा गया। जफराबाद के प्रभारी निरीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने नौ हिस्ट्रीशीटरों का चालान अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय पेशी के लिए भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में दिनेश शाहू निवासी हिसामपुर थाना जफराबाद, मटरु उर्फ केशर सिंह निवासी राजेपुर (कचगाँव), छमानाथ यादव निवासी पिण्डरा थाना जफराबाद, उमानाथ यादव निवासी पिण्डरा, सुखराम निषाद निवासी मोहिद्दीनपुर थाना जफराबाद, राजेश निषाद उर्फ जोखन निवासी मोहिद्दीनपुर थाना जफराबाद, चन्द्रशेखर चौहान निवासी खोजनपुर थाना जफराबाद, राहुल चौहान उर्फ शत्रुघन चौहान खोजनपुर थाना जफराबाद और विरेन्द्र उर्फ पप्पू यादव पुत्र दुर्गा यादव निवासी पवना थाना जफराबाद शामिल हैं।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم