| Sanchar Setu
जौनपुर। जौनपुर जंक्शन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जीआरपी पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार
आजमगढ़ जनपद बिलरियागंज थाना क्षेत्र के तालुका चेन्नई गांव निवासी राहुल यादव उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र मोलइ यादव शनिवार रात्रि मऊ से मुंबई टर्मिनल को जाने वाली ट्रेन के छूट जाने के कारण आजमगढ़ स्टेशन पर रात भर रहकर रविवार को जनरल टिकट से गोदान एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होकर मुंबई जा रहा था दोपहर में जब ट्रेन जौनपुर जंक्शन की पहुंची तो प्लेटफार्म पर उतरकर कुछ लेने के लिए उतरा इसी दौरान ट्रेन चलने लगी और वह दौड़कर ट्रेन पकड़ने के चक्कर में ट्रेन के नीचे चला गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
إرسال تعليق