| Sanchar Setu
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी में महिला और उसके तीन बच्चों की हत्या करने वाले महिला के पति राजेंद्र गुप्ता का शव रोहनिया थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव के खेत में मिला है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हैं और छानबीन कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी राजेंद्र ने पुलिस के द्वारा पकड़े जाने के डर से खुद सुसाइड कर लिया। वह अपने परिवार की हत्या कर कहीं भागने के फ़िराक में रहा होगा तभी उसने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर लिया। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
प्रकरण के मुताबिक, आरोपी ने अपने पत्नी नीतू गुप्ता (45 वर्ष), बेटा नवनीत गुप्ता (25 वर्ष), बेटा सुभेंदर गुप्ता (15 वर्ष) और बेटी गौरंगी गुप्ता (16 वर्ष) की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में ज्योतिष विद्या की भी बात सामने आई है। ज्योतिषी ने आरोपी को बताया कि उसकी पत्नी उसकी तरक्की में बाधा बन रही है, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया है। घटना के बाद राजेंद्र गुप्ता की बूढ़ी मां घर पर मौजूद हैं, लेकिन उम्र अधिक होने की वजह से वे हिल-डुल पाने में असमर्थ हैं। राजेंद्र के मकान में करीब 15 से 20 किरायेदार रहते हैं, लेकिन किसी को भी इस वारदात का अंदेशा नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी।
إرسال تعليق