| Sanchar Setu
मामला प्रेम प्रसंग का
सुइथाकला (जौनपुर), सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव में पुलिस कांस्टेबल की विवाहिता अपने पिता और बच्चे को लेकर अपने पति की प्रेमिका के घर पहुंच गयी। बताया जाता है कि फैजाबाद जनपद में तैनात पुलिसकर्मी का एक महिला आरक्षी से प्रेम प्रसंग चल रहा था।पुलिसकर्मी पहले शादी—शुदा है और उसके पास एक बेटा है। कांस्टेबल की विवाहिता पत्नी को दोनों के प्रेम सम्बंध की कहीं से भनक लगी तो वह उसकी तह में जाकर जानकारी हासिल करने लगी। अन्ततः उसे अपने पति की प्रेमिका का पता ठिकाना मिल गया। शनिवार की सुबह विवाहिता बेटे को लेकर अपने पिता के साथ प्रेमिका आरक्षी के घर पहुंच गई। प्रेमिका के घर पहुंचकर विवाहिता ने आप बीती सुनाते हुए परिजनों से अपने सम्बन्धों की गुहार लगाकर अपने पति की जिन्दगी से प्रेमिका को हटने का आग्रह किया। मामले की जानकारी होते ही मौके पर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। लोग विवाहिता की बात सुनकर प्रेमिका के परिजनों को कोसने लगे लेकिन महिला सिपाही प्रेमिका के परिजन विवाहिता की बात सुनने को तैयार नहीं थे। आखिरकार परिवार वाले उसे अपने दरवाजे से भगा दिये। घटना पर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा चल रही है।
إرسال تعليق