![](https://blogger.googleusercontent.com/img/a/AVvXsEjsbAti64v4kQ40ZcZugQMOWkEzSl8596WbjShXqDoOKrFbeQaZp0WNJgN4_DJfj-2qkG2i_UNmHFipgf5YdOyj5HNFHKZf6as_gYwmI5zYu4tJ6CMcRJyVQNyAQsE4b26793ioCFdsMjRqDerD1vpk_58exxHCBuWcDcnW9HMpDdHkI7doAhznTQ24QDk=s320-rw)
जलालपुर, जौनपुर। रेहटी गांव के मृतक पंकज राजभर के परिजनों से मुलाकात कर जैसे ही सुहेलदेव भारती समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर वापस लौटे उसके कुछ ही देर बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम अचल राजभर भी केराकत विधायक तुफानी सरोज के साथ पंकज राजभर के घर पहुंच गये। परिजनों से मिलकर उनको न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में सरकार से मांग किया है कि सरकार पीड़ित परिवार को एक सरकारी नौकरी एवं 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद करें। मुकदमे की विवेचना स्थानीय थाने की जगह सीओ स्तर से निष्पक्ष विवेचना कराने की मांग की जिससें हत्यारों पर कठोर कार्रवाई हो सके। उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के कथनी और करनी में अंतर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस घटना का स्वतः संज्ञान लेकर पीड़ित परिवार का आर्थिक मदद करने का घोषणा करना चहिए था लेकिन बीजेपी के लोग घटना के आड़ में सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने में लगे है। राष्ट्रीय महा सचिव के साथ रत्नाकर चौबे, नन्दलाल यादव, प्रेमप्रकाश यादव मौजूद थे।
إرسال تعليق