जौनपुर। जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालयों, के0जी0वी0बी0 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की निपुण एसेसमेण्ट टेस्ट (नैट) परीक्षा के दूसरे दिन कक्षा 4 से 8 में अध्ययनरत 207915 बच्चों के सापेक्ष 206507 बच्चों ने परीक्षा दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने विकास खण्ड मुगंराबादशाहपुर में प्राथमिक विद्यालय पकड़ी पर प्रातः 9 बजे निरीक्षण किया गया तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शत-प्रतिशत कराते हुए परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया। जनपद में नैट परीक्षा के दो दिवसों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति का प्रतिशत 99 से अधिक रहा।
إرسال تعليق