धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड सभागार में टीबी मुक्त रोग को को लेकर बैठक हुई जहां सभी सचिव को अवगत कराया गया कि अपने ग्राम पंचायत में बनाए गए रोस्टर के अनुसार टीबी मुक्त रोग को लेकर बताया गया कि गांव में अगर किसी प्रकार की श्रय रोग से पीड़ित को बतायें। यह रोग बहुत खतरनाक नहीं है। किसी प्रकार का बुखार या अन्य बदन दर्द, खांसी आने पर तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से सलाह लें। अपने अगल-बगल गंदे पानी को एकत्रित होने से रोकथाम करें जिससे गंदगी से तमाम छुआछूत की बीमारी फैलती है, उसे रोका जा सके। इस रोग के रोकथाम के लिए शासन ने हर ब्लॉक पर टीबी मुक्त इलाज की व्यवस्था की गई है जिससे हर ब्लाक के नागरिक इस रोग से पीड़ित को कहीं इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं। इस अवसर पर एडीओ पंचायत रमेश यादव, ब्लॉक के समस्त प्रधान, सचिव राजेश यादव, अरविंद यादव, माता प्रसाद यादव, स्वतंत्र कुमार, श्रुति गुप्ता, अरविंद सिंह चौहान, विपिन राय सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
Jaunpur : टीबी मुक्त ब्लाकस्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न, प्रधानों एवं सचिवों की रही उपस्थिति
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق