![](https://blogger.googleusercontent.com/img/a/AVvXsEhCXIb-MHAB_ZpKKmXDzoFwDSWP9oRkAUMf5moGFmWYR5huJ9CxsIZq0FdgBD7f--FCmrMM1UwkfIFDQywMQptA25venMp8bw692xekF-6ZTsGTYsTbg3ahfOiORAaUh8_LiBky_L2N8jAeOezlDAXUoM2Bt2t9zIjYNB9-rgxj0OLabn1pTG-bLZc1MYI=s320-rw)
जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र जमैथा गांव निवासी एक विवाहित महिला ने अपने पति सहित ससुरालीजन के खिलाफ मारने पीटने और उसके जेवर छीनने का आरोप लगाया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से शिकायत किये जाने पर जफराबाद थाना पुलिस ने उपरोक्त मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। जानकारी के अनुसार जमैथा गांव निवासी रीमा वर्मा ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी शादी 2006 में केराकत कोतवाली के सूरतपुर गांव निवासी दीपक के साथ हुई थी। शादी के 2 वर्षों बाद सीमा ने एक पुत्री को जन्म दिया। पुनः 7 वर्षों के अंतराल पर सीमा को एक दूसरी बिटिया पैदा हुई। ससुरालीजन अपने मन में विचार बैठा लिया सीमा उन्हें घर का वारिस नहीं दे सकती है। इसी बात को लेकर उन लोगों ने सीमा को छोटी बेटी के साथ घर निकाल दिया और बड़ी को अपने पास ही रखा। मामला बीते सोमवार का है। सीमा अपनी बड़ी बेटी से मिलने ससुराल पहुंची। आरोप है कि ससुरालवालों ने उसे गाली-गलौज देते हुए मारा-पीटा और उसके जेवर निकाल लिये। हालांकि रीमा वर्मा ने 6 माह पूर्व भरण पोषण के लिए वाद परिवार न्यायालय में दाखिल किया है।
إرسال تعليق