मीरगंज, जौनपुर। क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव निवासी साहिल की डीजे मशीन और एक्सचेंजर रात में चोर चुरा ले गए। पीड़ित ने मीरगंज पुलिस को सूचित कर दिया है। भुक्तभोगी की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बताते हैं कि किशुनदासपुर गांव निवासी साहिल शादी विवाह में डीजे बजाकर परिवार का भरण पोषण करता है। बीती रात वह किसी शादी में डीजे बजाकर लौट आया और अपने घर के सामने डीजे खड़ी किया। इसी बीच चोरों ने रात में डीजे से स्टूडियो मास्टर 6 हजार वाट की मशीन व एक्सेंजर मशीन चुरा ले गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ित द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। साहिल के अनुसार 90 हजार की चोरी हुई है। थानाध्यक्ष मीरगंज रमेश कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
Jaunpur : दरवाजे पर खड़े डीजे से मशीन और एक्सचेंजर निकाल ले गये चोर
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق