​Jaunpur : परिजनों को मिलेगा हरसंभव मदद : राजभर


जगदीश राय ने दिया पार्टी को धोखा
जलालपुर, जौनपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर शुक्रवार को जलालपुर थाना क्षेत्र के रेहटी गांव में पहुंचकर मृतक  पंकज राजभर के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली और परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तार हो चुकी है। पुलिस के कार्य से परिवार के लोग संतुष्ट है। स्थानीय विधायक जगदीश नारायण राय के बारे में उन्होंने साफ कहा कि वह हमारे पार्टी को धोखा देकर वह लाल टोपी वालों के साथ हैं। वक्त आने पर उनको जनता सबक सिखाएगी।
बता दें कि बीते मंगलवार की रात रेहटी गांव के निवासी पंकज राजभर को मकरा चौराहे के पास मामूली विवाद में दबंगों द्वारा कार से कुचल के मार डालने की घटना हुई थी जिसके बाद यह हत्याकांड अब राजनीतिक रूप ले चुका है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके साथ मुख्य रूप से जखनिया के विधायक बेदी राम, सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ जेपी सिंह के अलावा अरविंद राजभर मौजूद थे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم