आधे घंटे फाटक बंद होने से लगा जाम
मीरगंज, जौनपुर। बिहार से ऊंचाहार कोयला ले जा रही लांग हाल मालगाडी सिग्नल खराब होने से बीच फाटक पर खड़ी हो गई जिसके कारण 50बी फाटक बंद होने के कारण मछलीशहर-जंघई मार्ग पर आधा घंटा तक जाम लग गया वाहनो का लम्बा काफिला लग गया। वाराणसी-प्रतापगढ़ रेलवे रुट पर स्थित जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर अपराह्नन 3 बजे बिहार की तरफ से ऊंचाहार कोयला लेकर जा रही लांग हाल मालगाड़ी सिग्नल खराब होने के कारण जंघई फाटक संख्या 50 बी पर बीचोंबीच खड़ी हो गयी जिसको कारण रेलवे फाटक पूरी तरह बंद हो गया। फाटक के दोनों तरफ वाहनों का लम्बा काफिला लग गया। आधा घंटा बाद स्टेशन मास्टर के मैनुवली आदेश पर मालगाड़ी का ड्राइवर गाड़ी आगे ले गया, तब जाकर मालगाड़ी फाटक से आगे निकल पाई। इसके बाद रेलवे फाटक खुल सका। तब तक आधा घंटा बीत गया। इसके बाद सड़क पर लगा जाम समाप्त हो सका है। स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह का कहना है कि सिग्नल में खराबी के कारण मालगाड़ी बीच फाटक पर खड़ी हो गई थी। ड्राइवर को मैनुवली आदेश दिया गया तब गाड़ी आगे बढ़ी।
إرسال تعليق