बेसिक शिक्षा को सुदृढ़ बनाने में जुटी है संस्था : लुकास
सिकरारा, जौनपुर। जनशक्ति परियोजना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में बच्चों के साथ बालसभा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एक्शन एड के प्रतिनिधि व प्रमुख डोनर इटली के लुकास और सबेस्टियन द्वारा प्रतिभाग किया गया। वे विद्यालय की हकीकत से रूबरू हुए। विद्यालय के लिए संस्था के माध्यम से हर तरह के सहयोग की बात कही। संस्था प्रतिनिधि लुकास ने इटली के बेसिक शिक्षा के बारे में बच्चों को बताया। उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद भी उनकी संस्था उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा को सुदृढ़ बनाने और बच्चों के ड्राप आउट को कम करने के लिए कार्य कर रही है।खंड शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने बेसिक शिक्षा की कठिनाइयों को कैसे सुगम बनाया जा रहा है और परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को किस तरह से गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान किया जा रहा है इस पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला। कहा कि एक्शन एड का यह कार्यक्रम समुदाय के बच्चों को जोड़ने का एक सराहनीय प्रयास है। इससे एक तरफ जहां अभिभावक जुड़ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बच्चों में ड्रॉप आउट को रोका जा सकेगा।
प्रधानाध्यापक अमित सिंह ने आये हुए आगंतुकों का स्वागत करते हुए उनके बेसिक शिक्षा में सहयोग करने अभिभावकों को कल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी प्रदान किये जाने पर एक्शन एड संस्था की सराहना की। इस दौरान बच्चों ने गीत संगीत डांस विभिन्न प्रकार के एक्टिविटी किया गया। संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में एक्शन एड सीनियर रीजनल हेड महाजन द्वारा बताया गया कि जनशक्ति परियोजना विगत अगस्त 2023 से जनपद में 4 वर्ष से 8 वर्ष तक बच्चों का चयनित किया गया है जिसमें बच्चों को ग्रामीण स्तर पर उनके शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी के माध्यम से बच्चों को जोड़ा गया है। मुख्य उद्देश्य है कि बच्चों के अंदर होने वाले डर झिझक को दूर करना है। इस अवसर पर एक्शन एड की तरफ से बीनू सिंह, महाजन जी अरशद, इंद्रजीत, चांदनी व विद्यालय के शिक्षक दिनेश यादव, मंजू जैसवार, नेहा जायसवाल, आराधना उपाध्याय, गजाला बानो, श्यामधर यादव, मनोज कुमार, माधुरी सिंह सहित कुछ अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।
إرسال تعليق