Jaunpur : रक्तदान से जरूरतमन्दों को मिलेगा जीवनदान: सीएमएस

जौनपुर। एचडीएफसी बैंक की तरफ से जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ केके राय ने फीता काटकर किया। रक्तदान को जीवनदान के रूप में देखा जाता है। इसी भावना को साकार करने के उद्देश्य से एचडीएफसी बैंक द्वारा जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगा जिसका मुख्य उद्देश्य है कि समाज में लोगों को रक्तदान के लिये प्रेरित करें जिससे जरूरतमन्दों को रक्त मिल सके। मुख्य अतिथि सीएमएस डॉ केके राय ने रक्तदान करने को लेकर लोगों को प्रेरित किया और बैंक के लोगों का धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है। बैंक द्वारा किये जा रहे इस पुनीत कार्य के लिये बधाई भी दिया। इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के ऑपरेशन मैनेजर राजीव कुमार, पंकज पांडेय, अभिषेक यादव, अभिषेक सिंह, अग्रसेन यादव, ब्रह्मयज्ञ मिश्रा सहित तमाम कर्मचारी मौजूद है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم