Jaunpur : आग लगने से लाखों का सामान जला


डोभी, जौनपुर। चंदवक थाना अंतर्गत बजरंग नगर चौकी क्षेत्र के भीमपुर रामदत्तपुर बाजार में शार्ट सर्किट की वजह से दुकान में लगी आग से दुकान में रखा माल और खाने पीने का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक उसमें रखा सारा सामान जल गया। जानकारी के अनुसार विवेक गुप्ता पुत्र अशोक कुमार गुप्ता का भीमपुर रामदत्तपुर बाजार में नाश्ते की दुकान थी। सुबह एकाएक बिजली की शार्ट-सर्किट की वजह से दुकान में आग लग गई। जब तक उपरोक्त को पता लगा तब तक आग विकराल रूप धारण कर लिया। पीड़ित ने फौरन 112 व फायरब्रिगेड को सूचना दिया। मौके पर पहुंची चंदवक पुलिस व फायर ब्रिगेड आग बुझाने का उपक्रम किया। तब तक दुकान व घर गृहस्थी का सामान जल गया।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم