​Jaunpur : बाजार में लगे एटीएम में लटका रहा ताला, उपभोक्ता परेशान


हमेशा बन्द रहता है धर्मापुर बाजार में लगा एटीएम
उपभोक्ताओं को पैसे निकालने के लिये जाना पड़ता है शहर
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय बाजार में यूनियन बैंक के पास लगे एटीएम में बुधवार को पूरे दिन ताला लटका रहा जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई। मालूम हो कि धर्मापुर बाजार स्थित यूनियन बैंक के पास लगे एटीएम में बुधवार को पूरे दिन ताला लटका रहा जिसकी वजह से एटीटीम में पैसे निकालने के लिये आये कई उपभोक्ताओं को वापस लौटना पड़ा। उपभोक्ताओं द्वारा जब बैंक स्टाफ से जानकारी ली गई तो वहां भी कोई उचित जवाब नहीं मिला। क्षेत्र के अरविन्द निषाद, प्रदीप मिश्र, मंजेश यादव, निखिलेश मिश्र, संदीप कुमार, रोहित कुमार आदि ने बताया कि यह एटीएम हमेशा बंद ही रहता है। शिकायत करने पर कोई ध्यान भी नहीं देता। एटीएम बन्द होने के बारे में जब धर्मापुर यूनियन बैंक के कार्यवाहक मैनेजर प्रशांत कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एटीएम में टेक्निकल फाल्ट होने के कारण बंद है। जल्द ही फाल्ट ठीक कराकर एटीएम चलना शुरू हो जाएगा।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم