मोदनवाल समाज ने मनाया कुलदेवता का जन्मोत्सव, जुटे तमाम स्वजातीय बन्धु | Sanchar Setu

श्रीराम जानकी मंदिर संगत जी परिक्रमा मार्ग के सौन्दर्यीकरण का हुआ अनावरण
शाहगंज, जौनपुर। मोदनवाल समाज के तत्वावधान में नगर के श्रीराम जानकी संगत जी मंदिर संगत नगर में समाज के गौरव कुलदेवता भगवान मोदनसेन जी महाराज की जयंती उत्साहपूर्वक धूमधाम से मनायी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक चायल कौशाम्बी संजय गुप्त और विशिष्ट अतिथि गायक व राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित मनोज गुप्त रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. घनश्याम दास मोदनवाल ने किया। कार्यक्रम में नगर के स्वजातीय बन्धुओं के परिवार के बच्चों ने मनमोहक नृत्य, नाटक आदि प्रस्तुत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कुलदेवता के गौरव का बखान किया। साथ ही उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान भी किया। विशिष्ट अतिथि ने मोदनवाल समाज के बारे में चिंता व्यक्त करते हुये राजनीतिक और सामाजिक जीवन में भागीदारी और महिलाओं को आगे आने पर विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम के पश्चात श्रीराम जानकी मंदिर संगत जी परिक्रमा मार्ग सौन्दर्यीकरण का अनावरण मुख्य अतिथि ने किया। मोदनवाल समाज के अध्यक्ष व राष्ट्रीय युवा संयोजक अनिल मोदनवाल ने कार्यक्रम में आये स्वजातीय बंधुओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन भुवनेश्वर मोदनवाल पूर्व सभासद व श्रीष मोदनवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश मोदनवाल, जगन्नाथ मोदनवाल, अमरनाथ मोदनवाल, अग्रहरि समाज के अध्यक्ष शीम प्रकाश अग्रहरि, जिया लाल मोदनवाल, अशोक मोदनवाल, चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, राम प्रकाश मोदनवाल, पहलाद मोदनवाल, शिवेंद्र मोदनवाल, युवा अध्यक्ष चंदन मोदनवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم