पिटाई का वीडियो वायरल, जेब से 2800 निकालने का आरोप
जलालपुर, जौनपुर। विद्युत उपकेंद्र जलालपुर पर तैनात संतोष यादव उर्फ पप्पू पर विद्युत कनेक्शन जोड़ने के नाम पर एक हजार का रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। आरोप यह भी है कि रिश्वत मांगने की शिकायत उपभोक्ता अधिकारियों से करने जा रहा था जिसके बाद विद्युत कर्मचारी अपने दो अन्य साथियों के साथ उपभोक्ता से मारपीट किया और उसके जेब से 2800 रुपए जबरन निकाल लिया। वहां मौजूद किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि विद्युत कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पूरा मामला जलालपुर कस्बे का है। बताया गया कि चेकिंग अभियान के तहत विद्युत विभाग के अधिकारी टीम के साथ जलालपुर कस्बे में पहुंची थे और विद्युत बिल बकाया बात कर गलतफहमी में पीड़ित का कनेक्शन कटवा दिया। पीड़ित ने अधिकारियों को विद्युत बिल जमा होने की बात बताई तो एक अधिकारी ने एक कर्मचारी से पीड़ित का कनेक्शन पुनः जोड़ने को कहा। कर्मचारी गलती से पीड़ित की जगह दूसरे का विद्युत कनेक्शन जोड़ा दिया। उसी को ठीक कराने पीड़ित विद्युत उपकेंद्र जलालपुर पर गया था। आरोप है कि मौके पर मौजूद विद्युत कर्मचारी संतोष कुमार यादव उर्फ पप्पू ने पीड़ित से विद्युत कनेक्शन जोड़ने के नाम पर एक हजार रुपए की मांग की। पीड़ित ने पैसा देने से मना किया और कनेक्शन नहीं जोड़ने पर अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही तो वह उपभोक्ता पर भड़क गया और अपने दो साथियों के साथ मिलकर गालीगलौज के बाद उपभोक्ता से मारपीट की। आरोप यह भी है कि मारपीट के दौरान उपभोक्ता के जेब से विद्युत कर्मचारी ने 2800 रूपए भी निकला लिया गया।रिश्वत की शिकायत करने जा रहे उपभोक्ता की विद्युत कर्मचारियों ने की पिटाई | Sanchar Setu
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق