​नेशनल स्कालरशिप में उत्तीर्ण तेजस्वी जायसवाल पुरस्कृत | Sanchar Setu


जौनपुर पाठशाला में फिजिक्स वाला परिवार ने किया सम्मानित
जौनपुर। राजस्थान के कोटा जिले में स्थित फिजिक्स वाला विद्यापीठ पाठशाला से संचालित जौनपुर में स्थित शाखा पर रविवार को सम्मान समारोह हुआ। उक्त अवसर पर दर्जनों उन छात्र—छात्राओं को पुरस्कृत किया गया जिन्होंने नेशनल स्कालरशिप कम एडमिशन टेस्ट पास किया है। इसी क्रम में कक्षा 9 के फाउण्डेशन की छात्रा तेजस्वी जायसवाल को भी सम्मानित किया गया। सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में पाठशाला की उलबिया मलिक ने तेजस्वी को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इसी क्रम में उपस्थित सभी लोगों को शैक्षिक सम्बन्धित जानकारी दी गयी। इस अवसर पर प्रभात द्विवेदी, सौरभ पाण्डेय, कृष्णा जी, शिवम जी, विशाल जी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم