​जेपी इंटरनेशनल स्कूल में कराटे चैंपियनशिप का आयोजन | Sanchar Setu


सुजानगंज, जौनपुर। उसकाई जौनपुर कराटे चैंपियनशिप 2024 का इंटर स्कूल चैंपियनशिप जेपी  इंटरनेशनल स्कूल सुजानगंज में रविवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रिजेंसी हॉस्पिटल कानपुर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अजीत तिवारी ने फीता काटकर किया जिसमें जौनपुर से आर.एन. टैगोर स्कूल, वाराणसी से एस.बी.एस. सनशाइन स्कूल, भदोही से वुडवल्ड स्कूल के कुल 135 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभा किया जिसमें प्रथम विजेता जेपी इंटरनेशनल स्कूल सुजानगंज, द्वितीय विजेता एसबीएस सनशाइन स्कूल वाराणसी और तृतीय स्थान वुड वर्ल्ड स्कूल भदोही को प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि मुख्य आयकर आयुक्त गौरीशंकर सिंह ने अपने संबोधन में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक डॉ. जयप्रकाश तिवारी ने की। विशिष्ट अतिथि अवधेश मिश्रा, अंकित तिवारी तथा डॉ. शारदा प्रसाद सिंह उपस्थित रहे। आए हुए अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निर्देशक डॉ. विनय कुमार त्रिपाठी ने किया। मुख्य रेफरी की भूमिका में अभिनव मोदनवाल, रजनीश चौबे, रणजीत सरोज, शुभम गुप्ता, अपर्णा सिंह, विशाल पटेल, विशेष पांडेय, परमतोस विश्वकर्मा, सीएल यादव रहे। आए हुए सभी अतिथियों का आभार विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीति सिंह ने ज्ञापित किया। संचालन डॉ विवेक मिश्रा ने किया। इस अवसर पर पीसी मिश्रा, शालू सिंह, सचिन चौरसिया एवं बच्चों के साथ उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم