कबीरुद्दीनपुर हत्याकांड में 5वीं गिरफ्तारी, एक अभी फरार
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में हुए ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव उर्फ छोटू की हत्या के मामले में बुधवार को थाने की पुलिस ने घटना में शामिल हत्या आरोपी बाल अपचारी को आरा गांव के पास से गिरफ्तार किया। उसका रिमांड प्राप्त करके उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
कबीरुद्दीनपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसी रमेश यादव ने अनुराग यादव की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दिया था। इस मामले में 6 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें अब तक 4 लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। वहीं फरार चल रहे 2 अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। बुधवार को क्षेत्र के आरा गांव के पास एसओ राजाराम द्विवेदी टीम के साथ बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया तथा उसका रिमांड प्राप्त करके उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है।
إرسال تعليق