​आने वाले दिनों में काशी जैसा होगा गोपी घाट का देव दीपावली महोत्सव: ज्ञान प्रकाश | Sanchar Setu

श्री संकट मोचन संगठन ने गोपी घाट पर किया देव दीपावली महोत्सव
गोमती पूजन के साथ रंगोली, झांकी एवं नृत्य का हुआ भव्य आयोजन
जौनपुर। देव दीपावली का मतलब देवों की दीवाली होती है जिसमें शामिल होकर हम अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं। हमारे जनपद में देव दीपावली का महत्व इतना बढ़ गया है कि आने वाले दिनों में काशी जैसा माहौल हो जायेगा। उक्त बातें श्री संकट मोचन संगठन ट्रस्ट द्वारा आयोजित देव दीपावली महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी/भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने कही।
नगर के शाही पुल के बगल में स्थित गोपी घाट पर आयोजित महोत्सव में रंगोली, नृत्य एवं झांकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां सैकड़ों प्रतिभावानों ने प्रतिभाग किया। इसके पहले आदि गंगा गोमती मां का पूजन के साथ आरती हुआ जिसके बाद दीपदान के साथ अन्य आयोजन हुये जहां हजारों लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष आदित्य चौधरी एवं संचालन रितेश जायसवाल-प्रदीप तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत उपाध्यक्ष अजय सिंह नाविक, महामंत्री संदीप निषाद चन्दन एवं डा. कमलेश निषाद ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में कोषाध्यक्ष सूरज निषाद ने समस्त आगंतुकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सपा नेता श्रवण जायसवाल, समाजसेवी विजय मौर्य, शिवा सिंह, समाजसेवी चन्द्रशेखर निषाद बबलू, राज्यमंत्री के कार्यालय प्रभारी डा. ब्रह्मेश शुक्ला, अमित श्रीवास्तव, सुशील सिंह, अश्वनी निषाद, डा. मुकेश श्रीवास्तव, विकास निषाद, गोविन्द निषाद, राकेश निषाद, संजय कुमार, मनोज ठेकेदार, शनि निषाद, संदीप निषाद, सुरेश सोनकर, रामू निषाद, विवेक निषाद, पुल्लू निषाद, सन्नी जायसवाल, भौकाल निषाद, भोला यादव, बाबू लाल निषाद, राजू निषाद, पूर्व सभासद लक्ष्मण बेनवंशी, सत्यम निषाद, सुनील गुप्ता, रविन्द्र साहनी, शिवम जायसवाल, भोला यादव, राजू प्रजापति, मनोज सेठ सहित तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता लगे रहे।


  • नाव पर सवार होकर आये राम-सीता-लक्ष्मण बने आकर्षण का केन्द्र
जौनपुर। आदि गंगा गोमती नदी के पावन तट गोपी घाट पर आयोजित देव दीपावली महोत्सव में नाव पर सवार मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम, माता सीता एवं अनुज लक्ष्मण का आगमन घाट पर उपस्थित लोगों के लिये आकर्षण एवं कौतुहल का विषय बना रहा। देखा गया कि जिस समय आयोजन समिति द्वारा गोमती माता का पूजन के साथ आरती हो रही थी, उसी समय नाव पर सवार होकर राम, सीता एवं लक्ष्मण के रूप में कलाकारों का आगमन हो रहा था। नदी उस पार से इस पार लाने का कार्य खेवनहार के रूप में आयोजन समिति के कार्यकर्ता थे जो स्वयं अपने हाथों से नाव चला रहे थे। इस दौरान जय श्रीराम के जयघोष से पूरा वातवरण गूंज उठा।

  • रंगोली में राकेश, झांकी में समीर एवं नृत्य में रामलखन ने मारी बाजी
जौनपुर। महोत्सव में रंगोली, नृत्य एवं झांकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें अव्वल आये प्रतिभागियों को दर्जन भर से अधिक स्मृति चिन्हों से पुरस्कृत किया गया। आयोजन समिति के अनुसार रंगोली प्रतियोगिता में राकेश गुप्ता प्रथम, राहुल निषाद द्वितीय, प्रीति निषाद तृतीय आये। इसी तरह झांकी में समीर दादा प्रथम, रॉक स्टार ग्रुप द्वितीय, केबी डांस ग्रुप तृतीय आये। वहीं नृत्य प्रतियोगिता में रामलखन प्रथम, गुनगुन श्रीवास्तव द्वितीय, आकाश तृतीय आये।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم