मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नेवादा द्वितीय गांव निवासी भावेश तिवारी 36 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश जो 3 दिन पूर्व मुंबई से घर आया था। शनिवार को सुबह 11 बजे से घर से अचानक गायब हो गया था। रविवार की सुबह 11 बजे बगल के गांव कमीरपट्टी में अब्दुल रहीम के कुएं में फांसी पर लटकता शव पाया गया। सूचना पर पहुंची मड़ियाहूं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि परिजनों के अनुसार मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह काफी तनाव में था, जिसके चलते उसने आत्महत्या कर लिया।
إرسال تعليق