​महिला को मनबढ़ ने पीटा, पहुंची पुलिस ने लिया हिरासत में | Sanchar Setu


धर्मापुर, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के सम्मोपुर कला गांव में एक मनबढ़ व्यक्ति ने महिला को मारपीट दिया। महिला ने जब पुलिस को सूचना दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के सम्मोपुर कला गांव के रमेश यादव गांव की ही बिंदु देवी को शनिवार को दोपहर में लगभग 1:30 बजे गाली गलौज देते हुए मारपीट दिया। मामले में उक्त महिला ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दे दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने रमेश यादव को हिरासत में ले लिया। वहीं बिंदु देवी ने थाने पर पहुंचकर इस मामले में प्रार्थना पत्र भी दिया। महिला ने बताया कि इसके पहले भी उक्त व्यक्ति ने मारपीट की है। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक जफराबाद जय प्रकाश यादव ने बताया कि रमेश को डाट फटकार लगाते हुए पुनः ऐसी गलती न करने की हिदायत देते हुए शांति भंग में चालान कर दिया गया है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم