खुटहन, जौनपुर। सौरइयां गांव में विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने विवाहिता के माता की तहरीर पर पति, सास, ससुर और जेठ के खिलाफ मारपीट और दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दिया है। कानामऊ गांव स्थित अपने मायका में रह रही विवाहिता की माता नाशपाती देवी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसने अपनी पुत्री सुनीता देवी का विवाह गत 19 सितंबर को सौरइया गांव निवासी रामबली के पुत्र अमित के साथ एक मंदिर में किया था। शादी के बाद से ही उसकी पुत्री को पति व ससुर के अलावा सास कमला देवी और जेठ पप्पू उर्फ प्रीतम गौतम दहेज के लिए मार पीट कर प्रताड़ित करते रहे। पखवाड़ा पूर्व उसे मारपीट कर मायके लाकर छोड़ गए। आरोप के आधार पर पुलिस ने उक्त चारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
إرسال تعليق