
जौनपुर। प्रभारी निरीक्षक केराकत के नेतृत्व में थाना कोतवाली केराकत पुलिस द्वारा न्यायालय एसीजेएम प्रथम जौनपुर द्वारा निर्गत वारंट के अनुपालन में मु.नं. 1013/17 धारा 323, 504, 506 भादवि व तारीख पेशी 3 दिसंबर 24 से सम्बन्धित वारंटी मुसम्मी तूफानी निवासी बेलाव थाना केराकत उम्र करीब 49 वर्ष को उसके घर से 8.30 बजे गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया। उपरोक्त वारण्टी को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
إرسال تعليق