जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के नईगंज निवासी इम्तियाज अहमद 40 वर्ष साहिबा 8 वर्ष आखिरीन 17 वर्ष एक सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह इम्तियाज अहमद 8:00 बजे शाहगंज में शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से निकले थे शादी समारोह संपन्न होने के बाद वह वापस लौट रहे थे की दोपहर में शाहगंज जौनपुर मार्ग पर वह जैसे ही लपरी बाजार में पहुंचे वह एक सड़क मुड़ रहे ट्रैक्टर की चपेट मे आ गए जिसमें बाइक चला रहे इम्तियाज अहमद को सर पर काफी गंभीर चोट आई है बेहतर उपचार के लिए उनको वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है और दोनों पुत्रियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है वही ट्रैक्टर का चालक उमेश नागर जो अलीगढ़ का है उसे स्थानिय लोगों ने पकड़ लिया है और ट्रैक्टर भी लपरी बाजार में खड़ा करा लिया है स्थानिय लोगो ने घायलो को निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया
शादी समारोह से लौटते हुए ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार पिता पुत्री घायल।sanchar setu
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق