​ताइक्वांडो खिलाड़ी के परिजनों को जगी न्याय की उम्मीद | Sanchar Setu

आरोपियों के अवैध कब्जे को लेकर घर पर चस्पा हुई नोटिस
केराकत, जौनपुर। ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव के निर्मम हत्या को लेकर परिजनों को उस समय न्याय की उम्मीद जगी जब बुधवार को कातिलों के घर राजस्व कर्मी केसी मौर्य और मनोज श्रीवास्तव कबीरुद्दीनपुर गांव में पहुंच अवैध बंजर की भूमि पर बने आलीशान मकान पर बेदखली के दर्ज मुकदमे व अर्थदंड की नोटिस चस्पा की। इस दौरान पीड़ित परिजन व प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। चस्पा नोटिस पर आरोपियों को 25 नवंबर को उपस्थित होकर उसके विरुद्ध कारण बताने की बात कहने के साथ ही व्यतिगत या अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित नहीं होते है और कारण बताओ नोटिस के विरुद्ध कोई आपत्ति दाखिल नहीं करते हैं तो मामले से विनिश्चय किया जायेगा कि आपके विरुद्ध एक पक्षीय रूप से आदेश पारित कर दिया जायेगा।
मालूम हो कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबिरुद्दीनपुर गांव में दीपावली के एक दिन पूर्व को जमीनी विवाद के चलते 17 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की दबंग पड़ोसियों ने तलवार से वार करके उसका सिर तन से जुदा कर दिया था जिसके बाद से ही परिजनों द्वारा आरोपियों के अवैध जमीन पर निर्माण किए आलीशान मकान के ध्वस्तीकरण को लेकर अपनी मांग कर रहा था। नोटिस चस्पा होने से पीड़ित परिवार को आरोपी के घर बुलडोजर चलने की प्रबल संभावना की उम्मीद जग गई है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم